Trending Posts

funny latest viral jokes of the day. Hindi Jokes By Anmol Subichar

Latest Hindi Jokes


जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... 

1. Latest hindi jokes
पत्नी बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गई...
डॉक्टर ने कहा - इन्हें अच्छा खना दो, हमेशा खुश रखो, 
घर की कोई परेशानी इनसे डिसकस मत करो,
फालतू की फरमाइशें करके इनकी चिंता मत बढ़ाओ,
तो ये छह महीने में बिल्कुल ठीक हो जाएंगे! 

रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा- क्या कहा डॉक्टर ने? 
पत्नी बोली - अब तो डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया है...!!!


2. hindi Chutkula

बीवी - पति क्या है, उसकी परिभाषा बताओ? 
.पति - पति वह प्राणी है जो भूत-प्रेत से बेशक न डरे,
मगर पत्नी की चार मिस्ड कॉल खौफ पैदा करने के लिए काफी है...!!!


3. Hasi majak
एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी...

पुजारी - क्या हुआ बेटी? 

औरत - बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए। 

पुजारी - ओहो... बहुत बुरा हुआ। 
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी? 

औरत - हां, कह रहे थे 'मेरा गला छोड़ दे डायन'! 

पुजारी बेहोश...


4.Jokes
लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता...
घर वाले नहीं मान रहे हैं!
 
लड़की - तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?
 
लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे...!!!

5. New Jokes
'मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?'
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला...
 
जब कोई हटा नहीं तो वह चिल्लाता हुआ बोला,
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं।
 
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो
एक गधा मरा पड़ा था...!!!

6. 2020 Jokes
पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए मैसेज टाइप किया..

"कैसा है सिरदर्द"

लेकिन गलती से टाइप हो गया..

"कैसी हो सिरदर्द"

ऑफिस से निकले पति को 4 घंटे हो गए हैं लेकिन घर जाने की हिम्मत नही हो रही है।


7.Funny Jokes
सोनू ने गर्लफ्रेंड से पूछा: तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा चीन के थे।
सोनू: तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड: वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
सोनू: हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है... 

Post a Comment

Previous Post Next Post