Trending Posts

Amazing Facts About Birds in Hindi | पक्षियों से जुड़े 48 रोचक तथ्य | Anmol subichar |

Amazing Facts About Birds in Hindi 

पक्षियों से जुड़े 48 रोचक तथ्य

गर हमे रोज सुबह-शाम पक्षियों (Birds) की बोली , उनका मधुर संगीत सुनाई नही दे , तो हमारा जीवन कितना नीरास हो जाएगा । प्रकृति और हमारे आसपास का वातावरण कितना सुनसान और भयावह लगेगा । सदियों से पक्षी (Birds )और मनुष्य साथ साथ रहे है । गौरैया , कौआ , चील , गिद्ध , मोर ,मुर्गी , बुलबुल , कोयल आदि कई पक्षियों से हम परिचित है जो हमारे आसपास ही रहते है लेकिन ऐसे सैंकड़ो पक्षी (Birds) है जिन्हें हमने देखा नही है और उनके बारे में हम बहुत कम जानते है । 

आईये ऐसे ही अनोखे पक्षियों से जुड़े रोचक तथ्य जानते है ।


1.विश्व में 8600 से 9016 में मध्य पक्षियों (Birds) की जातियाँ मानी जाती है । इनकी वास्तविक निश्चित संख्या नही बताई जा सकती क्योंकि दूरस्थ एवं कम ज्ञात स्थानों पर नई जातियों की खोज निरंतर जारी रहती है ।

2.विश्व में पक्षियों (Birds) का सबसे समृद्ध देश दक्षिणी अमेरिका है जिसे पक्षी महाद्वीप के रूप में जाना जाआता है । यहा निरंतर अपनी वंशवृद्धि कर रही 2500 से अधिक पक्षियों की जातियाँ खोजी जा चुकी है जबकि बहुत बड़ा क्षेत्र तो अभी तक खोजा जाना है ।

3.विश्व में सबसे कम पक्षियों (Birds) वाला स्थान अन्टार्टिक मैनलैंड है जहा केवल चिडियों की 11 जातियाँ नियमित प्रजनन करती है ।

4.विश्व की सबसे अधिक घरेलू चिड़िया गौरैया है जो विश्व में जमीन पर दो-तिहाई भाग पर अपनी बस्तियाँ बनाती है इसके बावजूद गौरैया विश्व में सर्वाधिक संख्या में मिलने वाली चिड़िया नही है ।

5.विश्व में सबसे ज्यादा संख्या वाली चिड़िया रेड बिल्ड क्युलिया है जिसे अफ्रीका की जुलाहा चिड़िया भी कहते है | इसकी जनसख्या लगभग 1500 करोड़ आँकी गयी है ।

6.विश्व के अधिकाँश भागो में पायी जाने वाली प्रजातियाँ ग्रीव , हेरन , कारमोंटेरस , हरिएर , फाकन रेल , कबूतर , नाइटजार , पाइपिट्स , थ्रश और कौए है ।

7.विश्व में सबसे बड़े वंश वाली चिड़िया (Bird) टायरैंट फ्लाई कचर जिसकी 376 किस्मे मिलती है | दक्षिणी अमेरिका की चिडियों में दसवां हिस्सा अकेली टायरेंट फ्लाई केचर का है ।

8.विश्व में पक्षियों (Birds) का सबसे घना प्राकृतिक स्थान उष्णकटिबंधीय वन है जहा चिडियों की सबसे ज्यादा संख्या मिलती है ।

9.कबूतर की 255 उपजातियो में गुलाबी कबूतर सबसे दुर्लभ है | आज इसकी संख्या मात्र 20 रह गयी है ।

10.एस्किमो कर्लू सबसे दुर्लभ जल पक्षी है जो शिकार की वजह से लुप्त होता जा रहा है । 1863 में वर्ष के अंत में एक ही दिन में नानटकेट द्वीप पर 7000 एस्किमो कर्लू को निशाना बना दिया गया था ।

11.पिंजरों का सबसे बड़ा पक्षी (Bird) ब्राजील का तोता है | तोता परिवार की 328 किस्मे पायी जाती है | मध्य दक्षिण ब्राजील का तोता 1 मीटर तक होता है जो सभी पालतू चिडियों में बड़ा होता है ।

12.विश्व में सभी चिडियों (Birds)में सबसे ज्यादा पंखो का फैलाव अलबट्रास का होता है । इसके पंखो का फैलाव 11 फीट 11 इंच होता है | यह डाइव लगाकर मछली और अन्य समुद्री जन्तुओ को भी पकड़ ले जाती है ।

13.क्यूबा की फुलचुही (Bee Humming Bird) विश्व की सबसे छोटी चिड़िया है । नर की लम्बाई सिर्फ 5.7 सेमी और वजन मात्र 1.6 ग्राम होता है | मादा नर से कुछ ही बड़ी होती है ।

14.सबसे लम्बी अंगुलियों वाली चिड़िया (Bird) उष्णकटिबंधीय भागो की ताजे पानी की चिड़िया जैकाना है जिसकी अंगुलिया 10 सेमी होती है और शरीर की लम्बाई 16.5 -53 सेमी होती है ।

15.सबसे लम्बी चोंच वाली चिड़िया वेनेजुएला , कोलम्बिया और बोलीविया की स्वार्ड-बिल्ड हमिंग बर्ड है जिसकी चोंच 10.5 सेमी होती है ।

16.सबसे छोटी चोंच वाली चिड़िया नाइटजार और ब्स्विफ्ट है । दोनों चिड़िया 10.5 सेमी आकार की होती है | इनका वजन 7 ग्राम होता है ।

17.न्यूजीलैंड की री बिल प्लावर विश्व की एकमात्र ऐसी चिड़िया है जिसकी चोंच एक ओर से मुडी हुयी होती है ।

18.क्रीस्तेड आर्गस फीजेंट की न सिर्फ दुम-पंख विश्व की सभी चिडियों में होते है बल्कि जंगली चिडियों में इसके पर सबसे बड़े होते है ।

19.सबसे लम्बे पैरो वाली चिड़िया जंगली मुर्गी है जिसके पैर 10.59 इंच लम्बे होते है | जापान में जंगली मुर्गी की के नस्ल ओनागाडोरी पिछले 300 वर्षो से पायी जाती है ।

20.सबसे ज्यादा परो वाली चिड़िया व्हिसलिंग स्वान है जिसके परो की संख्या 25,216 गिनी गयी है | इसके 80 प्रतिशत पर सिर और लम्बे गले पर होते है । सबसे कम पर रूबी थ्रोटेड हमिंग बर्ड के शरीर पर होते है |

21.सबसे ज्यादा श्रवण शक्ति वाली चिड़िया ग्रेट ग्रे आउल है | ये चिड़िया बर्फ के नीचे छिपे बैठे माइस की आहट को भी सुन लेता है ।

22.फ्लाई कचर या बाज की दृष्टि सबसे तेज होती है | शिकारी पक्षियों की आंखे मनुष्य की आँखों की तुलना में 8-10 गुना तेज होती है ।

23.किवी ही अकेली ऐसी चिड़िया है जो सूंघकर जमीन के भीतर छिपे अपने भोजन का पता लगा लेती है | केंचुआ इसका प्रिय भोजन है जो जमीन में रहता है ।

24.अमेरिका के गिद्ध काफी दूरी से सूंघकर मरे हुए प्राणियों के मॉस का पता मालुम कर लेता है ।

25.एशिया और अफ्रीका की हनी गाइड अपनी सूंघने की क्षमता से मोम सूंघकर मधुमक्खियो के छत्तों का पता लगा लेती है | हनी गाइड की 12 किस्मे कीड़े खाती है ।

26.विश्व की सबसे लम्बी प्रवास यात्रा करने वाली चिड़िया आर्कटिक टर्न है | यह आर्कटिक से अन्टार्टिका तक 11,222 किमी की यात्रा करती है।

27.संसार की सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी (Bird) बाज है जो 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है | जब यह डाइव लगाती है तब इसकी गति 360 किमी प्रति घंटा होती है ।

28.विश्व की सबसे धीमी गति से उड़ने वाली चिड़िया (Bird) अमेरिकन वुडकॉक हहै जो 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उडती है ।

29.सबसे अधिक उंचाई पर उड़ने वाला पक्षी गिद्ध है जो लगभग 11274 मीटर ऊँचाई तक उड़ सकता है ।

30.सबसे ज्यादा पंखो की फडफड़ाहट हमिंग बर्ड की होती है | यह एक सेकंड में 90 बार पंखो को फडफड़ाती है जबकि सबसे धीमी फडफडाहट गिद्ध की होती है | गिद्ध एक सेकंड में सिर्फ एक बार पंखो को फडफडाते है ।

31.विश्व का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी शुतुरमुर्ग है जो 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है ।

32.उड़ने में समर्थ सबसे तेज दौडने वाला पक्षी रोड रनर है जो 42 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौडती है ।

33.पेंग्विन पानी में सबसे तेज तैरने वाला पक्षी है | पेंग्विन के 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पानी में तैर लेने का दावा किया गया है लेकिन जानकारों के अनुसार यह 27 किमी प्रति घंटे की गति से तैर सकती है ।

34.एम्परर पेंग्विन पानी में 265 मीटर गहराई से डाईव लगा लेती है और 18 मिनट तक पानी की गहराई में रहती है जबकि अन्य डाइविंग पक्षी 15 मिनट तक पानी के भीतर रह सकते है ।

35.सबसे ज्यादा गर्मी सहने वाली चिड़िया सहारा और अरब के रेगिस्तानो में रहने वाली लार्क और वीतर्स है जो 44-45 डिग्री का तापमान नियमित रूप से सहन करती है | घातक तापक्रम को प्रभावित नही होने देती ।

36.सबसे ज्यादा वजन उठाकर उड़ने वाला पक्षी (Bird) गरुड है जो अधिकतम 4-5 किलोग्राम वजन उठाकर उड़ने में सक्षम है ।

37.बंदी अवस्था में सबसे ज्यादा जीने वाला पक्षी सल्फर क्रीस्तेद काकातुआ है जिसकी उम्र 80 वर्ष तक होती है | काकी नाम के एक काकातुआ की लन्दन के एक जन्तुशाळा में 1982 में मृत्यु हुयी थी | लन्दन जन्तुशाळा के प्रबन्धक के अनुसार काकी नियमित रूप से 80-82 वर्ष का हो गया था ।

38.पेड़ो पर सबसे बड़ा घोंसला गरुड़ का होता है जो विश्व के सबसे लम्बे मनुष्य से भी बड़ा 2.9 मीटर चौड़ा और 6 मीटर गहरा होता है । एक बार इसके घास ,टहनियों आदि का वजन किया गया तो 3000 किलोग्राम से अधिक वजन निकला ।

49.सबसे बड़ा मिटटी का टीलेनुमा घोंसला मेगा पोड्स बनाते है जो 11 मीटर फैला हुआ और 5 मीटर गहरा होता है ।

40.सबसे बड़ा घोंसला बनाने वाला सामाजिक चिड़िया बया है बया के घोंसले में 33 कक्ष हो सकते है | जुलाहा परिवार की चिडिया अपना लटकने वाला मोजा जैसा घोंसला बनाने के लिए मशहूर है ।

41.छप्पर वाला सबसे बड़ा घोंसला हेमरहेड स्टार्क है जो 2 मीटर चौड़ा और 2 मीटर गहरा होता है | यह टहनियों , घास और कीचड़ से पेड़ के लगभग 12-15 मीटर उपर घोंसला बनाता है ।

42.सबसे लम्बा गुफानुमा घोंसला राइनोसेरस आकलेट का है जो 8 मीटर तक लम्बा गुफानुमा घोंसला बनाती है | यह वास्तव में फफिन चिड़िया है ।

43.पेड़ पर सबसे ऊँचा घोंसला मार्ब्लड मुरेलेट्स बनाती है जिसके घोंसला 45 मीटर तक ऊंचा होता है ।

44.शुतुरमुर्ग का अंडा सबसे बड़ा अंडा होता है जो 17.8 x 14 सेमी आकार का होता है ।

45.शरीर के वजन की तुलना में सबसे बड़ा अंडा लिटल किवी का होता है | 35 सेमी आकार की मादा किवी का वजन 1.2 किलोग्राम होता है ।

46.सबसे ज्यादा अंडे देने वाली चिड़िया तीतर है जो एक समय में औसत 15-16 अंडे देती है | फ़िनलैंड में इसके अंडे देने का औसत 19 है ।

47.विश्व में चिडियों (Birds) के अंडो और चिडियों से संबधित नमूनों का सबसे बड़ा संग्रहालय ब्रिटिश म्यूजियम ऑफ़ नेशनल हिस्ट्री है । 1986 में यहा सवा करोड़ चिडियों (Birds) की खाल , 6000 ढाँचे , एक करोड़ अंडे और 2000 घोंसले थे ।

48.जन्म के बाद सबसे जल्दी उड़ने वाला शिशु कबाट ट्रेजोपेन और मेगापोड़ का होता है जो अंडे से निकलने एक 24 घंटे बाद ही उड़ना सीख लेते है ।

If U like This post Please Comment And share with Your Friends

Post a Comment

Previous Post Next Post