Anmol Suvichar in hindi
दुनिया भर में हवा साफ हो रही है।
सड़कों पर शोर कम है ।
लोग यहां वहां यात्रा करना छोड़ परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
जहाज ट्रेन बस आदि भीड़ मुक्त है लोग मांस खाना छोड़ रहे हैं ।
और अपने हाथ धोने के लिए समय निकाल रहे हैं ।
हाथ मिले मिलाने की विदेशी को संस्कृति को छोड़ भारतीय संस्कृति की तर्ज पर हाथ जोड़कर नमस्कार कर रहे हैं ।
जीवित रहने के लिए भगवान को याद कर रहे हैं।
जीव हत्या काफी रुक गई है ।
जीव जंतु इस परिवर्तन से खुश है ।
बच्चे स्कूल बैग के बोझ से बच रहे हैं यह करुणा अवतार नहीं तो और क्या है ।
सतयुग की तैयारी का यह पहला कदम है ।
ओम शांति
Tags: Anmol suvichar in hindi,Latest Anmol Suvichar,Anmol vachan,hindi Vachan 2020
Source:Facebook wall of Anil Tyagi
Post a Comment