Trending Posts

MUST READ: ज़िंदगी में पहले ऐसा पंगा नहीं देखा .../ hindi Anmol suvichar / anmol subichar /

Anmol Subichar(अनमोल सुबिचार) 


ज़िंदगी में पहले ऐसा पंगा नहीं देखा ..
हवा शुद्ध है पर मास्क पहनना अनिवार्य है,

सड़कें खाली हैं पर लॉन्ग ड्राइव पर जाना नामुमकिन है,

लोगों के हाथ साफ हैं पर हाथ मिलाने पर पाबंदी है,

दोस्तों के पास साथ बैठने के लिए वक़्त है पर उनके दरवाजे बंद हैं,

गंगा का पानी साफ हो गया है पर उसे पीना किस्मत में नहीं है,

पार्क खाली हैं पर पेड़ों के पीछे प्रेमी जोड़े रोमांस नहीं कर सकते,

अपने अंदर का कुक दीवाना हुआ पड़ा है पर किसी को खाने पर बुला नहीं सकते,

सोमवार को भी ऑफिस जाने के लिए दिल मचल रहा है पर ऑफिस में लंबा वीकेंड है,

जिनके पास पैसे हैं उनके पास खर्च करने के रास्ते बंद हैं,

जिनके पास पैसे नहीं हैं उनके पास कमाने के रास्ते बंद हैं,

पास में समय ही समय है लेकिन अधूरी ख्वाहिशें पूरी नहीं कर सकते,

दुश्मन (कोरोना) जगह-जगह है पर उसे देख नहीं सकते,

कोई अपना दुनिया छोड़कर चला जाए तो उसे छोड़ने जा भी नहीं सकते,

है तो सब-कुछ पर कुछ कर नहीं सकते, 






Tags: Latest anmol suvichar,anmol subichar,hindi suvichar 2020,motivational post,hindi motivational post,latest hindi motivational post

Post a Comment

Previous Post Next Post